महराजगंज और बिलरियागंज ब्लाक के विभिन्न इलाकों में दर्जनों विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे बिना मान्यता के
बिलरियागंज/आजमगढ़ महराजगंज और बिलरियागंज ब्लाक के विभिन्न इलाकों में दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता के ही धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन विद्यालयों में मनमानी फीस एवं तरह-तरह के शुल्क लिए जा रहे हैं। इससे बच्चों के अभिभावकों की जेबें ढीली हो रही हैं। आला अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर की दी जा रही है। शासनादेश जारी होने के बाद भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकी है।महराजगंज और बिलरियागंज ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के नाम पर दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त कान्वेंट स्कूलों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शासन की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का फरमान जारी किया गया है। ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन कागज पर ही कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी जा रही है। कई स्कूल मानक पर कहीं से खरा नहीं उतर रहे हैं, लेकिन मनमानी फीस वसूल रहे हैं। छात्र छात्राओं का नाम किसी अन्य सरकारी स्कूलों में चलता है।महराजगंज और बिलरियागंज ब्लाक क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हो रहे हैं। यहां मानक के अनुरूप भवन तक नहीं हैं। यह तो एक बानगी है। सभी छोटी बड़ी बाजारों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चल रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से चिह्नित तक नहीं किया जा सका है।
Leave a comment