Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ : फर्जी आईआरसीटीसी आईडी से टिकट बुकिंग, यात्रियों से वसूले जा रहे थे 100-500 रुपये अतिरिक्त, गिरफ्तार

•वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ की विशेष टीम सक्रिय, दलालों पर कसेगा शिकंजा

आजमगढ़। रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक टिकट दलाल अंगद यादव को 11 अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के नेतृत्व में 11 जून 2025 को की गई इस कार्रवाई में 13,000 रुपये मूल्य के रिजर्वेशन टिकट बरामद किए गए। अंगद यादव फर्जी आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर जरूरतमंद यात्रियों से संपर्क करता था और उनके लिए रिजर्वेशन टिकट बुक कर 100 से 500 रुपये तक का अतिरिक्त मुनाफा वसूलता था। गर्मी की छुट्टियों में टिकटों की भारी मांग का फायदा उठाकर दलालों द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, वाराणसी, एस. रामाकृष्णन के निर्देश पर गठित विशेष टीम में एसआई संजय कुमार शुक्ला, एसआई विक्रम, एएसआई अजय राय, दीपक, अरविंद यादव और अरुण राय शामिल हैं। इस टीम ने दलालों पर नजर रखने और कठोर कार्रवाई करने का अभियान तेज कर दिया है। अंगद यादव के खिलाफ आरपीएफ चौकी आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh