Education world / शिक्षा जगत

प्राचीन समय से योग को पर्यावरण के साथ करना उत्तम माना गया है- डॉ नवदीप जोशी

सुलतानपुर। प्राचीन समय से योग को पर्यावरण के साथ करना उत्तम माना गया है। हरित योग व्यक्ति को पर्यावरण के साथ मिलकर स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है। यह बातें मुख्य अतिथि विश्व योग दिवस -25 की अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य योग गुरु डॉ नवदीप जोशी ने आयुष मंत्रालय के हरित योग के आवाहन पर सीताकुंड धाम पर नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  गोमती मित्र मंडल के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हरित योग कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम संयोजक परमेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व योग दिवस के पूर्व गोमती नदी के घाट की सफाई, वृक्षारोपण एवम् योगिक खेल, योगाभ्यास और ध्यान के कार्यक्रम आयोजित हुए। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, अभाविप काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डा संतोष सिंह अंश, सिविल लाइंस सभासद रमेश सिंह टिन्नू, श्री धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर की प्रधानाचार्या नीलम सिंह , योग गुरू रामफेर सिंह,  कुँवर दिनकर सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, विनय सिंह, साहिल कुमार मिश्र, आयुष विश्वकर्मा, कृष्णा श्रीवास्तव अम्बेश्वर मिश्र, मारुत कुमार , सुधा सिंह,श्रेया शुक्ला, शिल्पी श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय,प्रीति तिवारी, सुरज, जतिन मिश्र,व 150 से अधिक योग प्रेमी उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh