IPL 2025 PBKS Vs LSG: पंजाब ने लखनऊ के सामने रखा 237 रनों का लक्ष्य, शतक बनाने से चूके प्रभसिमरन
IPL 2025 PBKS Vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा है. प्रभसिमरन सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाया. हालांकि, वे शतक से चूक गए. वहीं, लखनऊ की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे आकाश महाराज सिंह ने 2 विकेट चटकाए. प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंद पर 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 25 गेंद पर 45 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल हैं.
।प्रियांश आर्य का बल्ला रहा खामोश प्रियांश आर्य का बल्ला इस मैच में खामोश रहा. उन्होंने महज 1 रन बनाया. वहीं, जोश इंगलिश ने 14 गेंद पर 30 रन, जबकि नेहाल वढेरा ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए. शशांक सिंह 15 गेंद पर 33, जबकि मार्कस स्टोइनिस 5 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. ।
आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी ने चटकाए 2-2 विकेट लखनऊ की ओर से आकाश महाराज ने 4 ओवर में 30 रन देकर, जबकि दिग्वेश सिंह राठी ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाए. प्रिंस यादव को 1 विकेट मिला.
Leave a comment