नायब तहसीलदार मार्टीनगंज ,पुलिस और पीडब्लूडी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हटाई गई पान की गिमटी
दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज सरायमीर मार्ग स्थित पुष्पनगर बाजार स्थित सोसायटी के पास मार्ग पर पुष्पनगर गांव निवासी अरूण कुमार सिंह की पान की गिमटी थी जिसको हटानें के लिए गिमटी के पास हरेंद्र राजभर पुत्र पुरूषोत्तम राजभर का आवासीय पट्टे की जमीन में मकान बना हुआ है जिसका कुछ भाग पाडब्बलूडी की जमीन है हरेंद्र राजभर ने वर्षो से कई बार अरूण कुमार सिंह की गिमटी को हटाने के लिए थाना दिवस, तहसील दिवस पर और पीडब्लूडी में प्रार्थना पत्र देकर गिमटी हटाने की गुहार लगाई थी कई दिनों तक दीदारगंज सरायमीर मार्ग की जद में आने वाली गिमटियों पर पीडब्लूडी द्वारा मार्ग के किनारे से गिमटियों को हटाने के लिए नोटिस चस्पा की गई थी तथा ध्वनिविस्तारक यंत्रो से लोगों को अपनी-अपनी गिमटियों को हटाने के लिए कहा गया था अंततः गुरुवार को राजस्व टीम, पुलिस टीम और पीडब्लूडी की टीम ने गुरुवार को सिर्फ अरूण कुमार सिंह की गिमटी को बल पूर्वक हटा दिया । अरूण कुमार सिंह का कहना है कि मार्ग पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नही हटाया गया। सिर्फ मेरी ही गिमटी को हटाया गया है जो न्यासंगत नहीं है।
Leave a comment