Latest News / ताज़ातरीन खबरें
मार्टिनगंज:भाजपा की जीत पर भाजपाजनों में हर्ष की गई आतिशबाजी
Feb 9, 2025
1 month ago
11.8K
दीदारगंज-आजमगढ़। देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए विधान सभा चुनाव तथा उत्तर प्रदेश के अयोध्या कीं मिल्कीपुर विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर दीदारगंज विधान सभा के मार्टिनगंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में मार्टिनगंज बाजार में एक कार्यक्रम के तहत भाजपाजनों ने एक दूसरे को रंगगुलाल लगा मिठाई खिलाकर के खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्टीनगंज भानुप्रताप सिंह ने कहा की यह ऐतिहसिक जीत मोदी की गारंटी की जीत है तथा उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में रिकार्ड तोङ जीत मुख्य मंत्री योगी के कुशल नेतृत्व की वजह से विजय हुई है। इस अवसर पर कुंदन राय,रामस्वारथ राजभर, ज्योति प्रताप सिंह,दिनेश सिंह, विनीत जायसवाल,अंकुर राय आदि लोग उपस्थित थे।







































Leave a comment