Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ए मेरे वतन के लोगों ......भारत रत्न लता मंगेशकर जी की यादें भरत की कण कण में रहेगी हमेशा : रामलाल देवर्षि

अवध : संगीत के दुनिया की सिरमौर स्वर कोलिका हिंदुस्तान की शान हिंदी फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध गायिका भारत रत्न सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित 92 वर्षीय लता मंगेशकर के निधन से फिल्म जगत से जुड़े हुए सहित संगीत प्रेमियों देश प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है, इस अवसर पर फिल्म डायरेक्टर रामलाल देवर्षि ने कहा की महान गायिका लता मंगेशकर का हमारे बीच से जाना संपूर्ण फिल्म जगत के साथ साथ देश के लिए और संगीत की दुनिया के लिए बहुत ही अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई होना असंभव है फिर भी उनकी सुरीली आवाज हम लोगों के बीच गीत संगीत के माध्यम से बनी रहेगी और वह हमारे बीच इस आवाज से याद आती रहेंगी इस अवसर पर फिल्म कलाकारों में वीर आदर्श श्रीवास्तव अनुराग बच्चन रविंद्र कुमार राजभर विश्व मणि मिश्रा भोजपुरी के जाने-माने फिल्म अभिनेता संजय वर्मा साक्षी सिंह कोमल सिंह प्रियंका चौधरी नूपुर श्रीवास्तव गुलाब चंद उपाध्याय कलीम रहमानी सहित यहां से जुड़े हुए कलाकारों ने लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए गहरा दुख प्रकट किया है और सामूहिक रूप से शोक सभा प्रकट करने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh