Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


●डाक विभाग ने मनाया 'राष्ट्रीय बालिका दिवस', सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर किया सम्मानित

●डाक विभाग की बालिकाओं के लिए पहल, वाराणसी परिक्षेत्र में 520 गाँव बने सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम


वाराणसी : देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमारे देश में बालिकाओं का स्थान महत्वपूर्ण है। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। ऐसे में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत आरंभ 'सुकन्या समृद्धि योजना' महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त उद्गार 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। उन्होंने विभिन्न बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 2.32 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, वहीं 520 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। इस दिवस पर डाक विभाग द्वारा वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया जनपदों में अभियान चलाकर विभिन्न बालिकाओं को सम्मानित किया गया और उनके सुकन्या समृद्धि खाते भी खुलवाए गए।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण से परिवार, समाज और अंतत: राष्ट्र भी मजबूत बनता है। अब 5 साल तक की बालिकाओं का घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत उनके चित्र वाली डाक टिकट बनाकर उन्हें दी जा सकती है। 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र ₹ 250 से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि गरीब व वंचित परिवार की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नई पहल करें।

सहायक निदेशक राम मिलन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने की पृष्ठिभूमि के बारे में जानकारी दी। वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय वर्मा ने बताया कि, सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि व अर्जित ब्याज पर आयकर छूट भी है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने अथवा 10वीं कक्षा पास कर लेने के उपरांत जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकाला जा सकता है। खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष है, तथापि बालिका द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद विवाह के समय बंद किया जा सकता है।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक आरके चौहान, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा और श्रीप्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र यादव, अभिलाषा गुप्ता, अजिता कुमारी इत्यादि लोग बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे।
This news is available in english - India is celebrating the Azadi Ka Amrit Mahotsav and girls have a significance importance in our country. Girls are the future of tomorrow. There is need to strengthen them financially and socially for their bright future. 'Sukanya Samriddhi Yojana' launched under 'Beti Bachao, Beti Padhao' is playing an important role in this. These thoughts were expressed by Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region in a program organized to celebrate 'National Girl Child Day' in Varanasi Cantt Head Post Office. He also distributed Sukanya Samridhi Yojana passbooks to girl child beneficiaries and facilitated them. Mr. Yadav told that 2.32 lakh girls have been opened Sukanya Samriddhi accounts in Varanasi Region so far, while 520 villages have been made Sampoorna Sukanya Samriddhi Grams by covering all eligible girl child in these villages.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the family, society and ultimately the nation becomes strong by the empowerment of the girl child. Now the Aadhaar card of girls up to 5 years of age can be made through the Postal Department at doorstep. Under the 'My Stamp' service, stamps with girls picture can be made and given to them. Sukanya Samriddhi Yojana, which is opened in the Post Office for the girl child up to 10 years with only ₹ 250, is not only a medium of investment, but it is also linked to the bright and prosperous future of the girl child. The economic as well as social dimensions of this scheme are important. The amount deposited in this will be completely for the girl child, which will be useful in her education, career and marriage. This scheme will also promote women empowerment in future by empowering the girl child. He also appealed to the people to take a new initiative by opening Sukanya Samriddhi account for the girl child of poor and deprived family.

Assistant Director Ram Milan informed about the importance of celebrating National Girl Child Day. Sanjay Verma, Superintendent of Post Office, Varanasi West Division, said that the interest rate in Sukanya Samriddhi Yojana is 7.6 percent and there is also income tax exemption on the amount deposited and the interest earned. A maximum of 1.5 lakh rupees can be deposited in this scheme in a financial year. Up to 50 percent of the deposit amount can be withdrawn after the girl child attains the age of 18 years or has passed class 10th. The maturity period of the account is 21 years from the date of opening of the account, however it can be closed at the time of marriage after the girl child attains the age of 18 years.

On this occasion, Superintendent Post Office Sanjay Kumar Verma, Assistant Director Ram Milan, Assistant Superintendent of Posts RK Chauhan, Postal Inspector Shrikant Pal, Postmaster RS Verma, Sriprakash Gupta, Rajendra Yadav, Abhilasha Gupta, Ajita Kumari etc. were present for the encouragement of the girl child.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh