Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

   जौनपुर।आज मानव जीवन को बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रस्ट ने आई एम ऐ ब्लड बैंक लाइन बाजार जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया एवं रक्तदान करने आए सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।

 

 रक्तदान कर किसी को जीवनदान देना मनुष्य जीवन की सार्थकता है। मानवीय संवेदना ही मनुष्यता की पहचान है। जो दूसरों के दुःख में दुखी होना एवं उनके हर दुःखो को दुर करने के लिए जी जान से समर्पित हो जाना ही इस जीवन की सर्वोच्चता है। युवाओं को मानव कल्याण के लिए रक्तदान कर दूसरों का प्रेरणास्रोत बनना चाहिए।

 

 आपके अच्छे कार्यों के लिए शुभ अवसर की तलाश नहीं करनी चाहिए। बल्कि आपके अच्छे कार्यों से ही समय शुभ हो जाता है। ब्लड बैंक के हेड आफ डिपार्टमेंट डॉ अरुण कुमार टेकनिशियन सुपर वाइजर बी एन दुबे, अशोक कुमार लैंब टेक्नोलोजी सौरभ शर्मा, राहुल यादव इंचार्ज अनिल कुमार ने सभी रक्तदाताओं व मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

 

इस मौके पर राजेश कुमार गौतम, स्वदेश कुमार, विनय कुमार, नरेन्द्र कुमार गिरि, संतोष कुमार शर्मा, रेनू शर्मा,अनुज कुमार गौड़, अंशू श्रीवास्तव, एवं संस्था के तमाम पदाअधिकारिगढ उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh