Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अपना बरनवाल परिवार ने धूमधाम से मनाया बरनवाल समाज के पुरोधा अहिबरन जी की जयंती :सुल्तानपुर


सुल्तानपुर- सूरापुर में आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति का हुआ सम्मान व बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम,समाज को अपने पूर्वजों के किए गए कार्य और विचार का अनुसरण अवश्य करना चाहिए, ताकि समाज में व्याप्त भिन्नता और कुरीतियों को दूर किया जा सके।

यह बातें शनिवार को बरनवाल समाज के पुरोधा युगपुरुष,सूर्यवंशी सम्राट महाराजा अहिबरन जी की जयंती पं श्रीपति मिश्र महाविद्यालय प्रांगण सूरापुर में अपना बरनवाल परिवार समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बरनवाल समिति अध्यक्ष श्रीकान्त बरनवाल ने कही।
उन्होंने महाराज के जयकारों का उद्घोष करते हुए समाज की एकजुटता और तरक्की पर बल दिया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों सहित मुड़िला,बीरी हाजीपुर, कनरवल,डीह व लमिया सूरापुर के स्वजातीय बंधुओं ने अहिबरन जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आद्रिका बरनवाल, खुशी बरनवाल व विधी बरनवाल ने अहिबरन वंदना प्रस्तुत की। जन्मोत्सव में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यशस्वी बरनवाल और निधी बरनवाल की प्रेरणा से अंशिका,श्यामा,अमूल्या,आराध्या,भूमि,रत्नप्रिया,आरोही,रितिका,कृतिका,श्रेयांसि,शिवा,शिवांस,श्रेयांस,अंश,अभिनव,अवि,प्रखर,तन्मय,कार्तिक,अंशि,नविका, नव्या,वर्तिका,प्रांजल आदि ने भाग लिया। आयोजक अरुन बरनवाल, सुधीर बरनवाल, श्रवण बरनवाल, शीलेश बरनवाल व रविप्रकाश बरनवाल ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों सहित स्थानीय प्रतिभाओं व मातृशक्ति मधू बरनवाल,निशी बरनवाल, राधिका बरनवाल,सीमा बरनवाल व सोनी बरनवाल को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी बरनवाल, निधी बरनवाल, सिमरन बरनवाल व अखिल बरनवाल ने इंजीनियर चन्दन बरनवाल के नेतृत्व में किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलानाथ बरनवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जनपदीय बरनवाल समिति अध्यक्ष विभव बरनवाल ने कहा कि महाराज अहिबरन वैश्य समाज के पुरोधा थे। बुलंदशहर ही प्राचीन में महाराज अहिबरन का राज्य था। विशिष्ट अतिथि जनपदीय बरनवाल समिति महामंत्री शशि बरनवाल ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ महिला सशक्तिकरण की बात कही। इस दौरान डाक्टर वेदप्रकाश बरनवाल, डाक्टर विकास बरनवाल,डायट प्रवक्ता सुनील बरनवाल, डाक्टर कमलेश बरनवाल, इन्जीनियर चन्दन बरनवाल, अध्यापक दीपक बरनवाल, डाक्टर जयप्रकाश बरनवाल, ओमप्रकाश बरनवाल, कन्हैया बरनवाल, रामफेर बरनवाल,जय प्रकाश बरनवाल, इन्द्र कुमार बरनवाल, बंशीलाल बरनवाल रामकुमार बरनवाल आदि मौजूद रहे।
आयोजकों ने अतिथियों सहित उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का आभार प्रकट किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh