जौनपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा डीएम के माध्यम से राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन
जौनपुर : कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पल्स कंपनियों द्वारा करोड़ों लोगों का पैसा आरडी एफडी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया गरीब व सामान्य वर्ग के लोग अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई कई कंपनियों में जमा किए थे जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद सालों में भी नहीं मिला प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं है जो इससे अछूता हो जहां गरीब व सामान्य वर्ग के लोग कम्पनियों में पैसा अपना निवेश ना किए हों और पैसा ना फंसा हो बीते पांच सात वर्षों में लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे हैं शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा कह कर टाल देते हैं पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नहीं ली जिनके इन कंपनियों में फंसे हुए पैसे जरूरत के समय नहीं मिल पाए और मिलने की अभी कोई संभावना भी नहीं है प्लस में इस कंपनी के 1200000 कर्मचारियों का भी पैसा फसा है परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डाटा नहीं है जिससे पता चल सके कि कितने लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा है प्रदेश के लोगों के साथ किए गए छलावा इस लूटपाट कुछ बड़े मामले इस प्रकार हैं सहारा ग्रुप की
कंपनियों के जरिए 2.25 करोड़ निवेशकों का 24000 करोड रुपए जुटाये उसके बाद इन्हीं पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ इसका कुछ भी दस्तावेज नहीं है जब सेबी ने जांच शुरू की निवेशक फर्जी थे कंपनी का कहीं भी अता-पता नहीं है, सामान्य स्तर के लोगों ने बेहतर भविष्य के लिए पैसा जमा किए थे मियांद पूरा होने का बाद भी पैसा वापस नहीं मिला इसलिए कांग्रेस पार्टी जौनपुर के कमेटी के तमाम पदाधिकारी ने यह मांग की है कि पल्स कंपनियां जैसे धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों को निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब एवं मध्य वर्ग के लोगों का सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस हो सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए सेबी को इसके लिए निर्देशित करें अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी निर्देशित करने की कृपा करें ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज,शहर महिला कांग्रेश अध्यक्ष नीधू पाठक,दिव्या सिंह महिला कांग्रेस कमेटी महासचिव, धर्मेंद्र निषाद प्रदेश महासचिव, सहकारिता प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल दुबे आजाद, राकेश सिंह डब्बू मुफ़्ती हाशिम मेहदी, नीरज राय, सतीश चंद्र मिश्,A ICC के सचिव तिलकधारी निषाद, राजकुमार निषाद, सतीश निषाद, ज्ञानेश्वर पाठक, विनय तिवारी, राकेश सिंह,मदन मिश्रा,नीलेश सिंह,अतीश सिंह,श्रीनिवास पाठक, विशाल दुबे, इक़बाल आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a comment