Politics News / राजनीतिक समाचार
तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरिफ्तार,मुकदमा पंजीकृत भेजा गया चालान : निज़ामाबाद
May 18, 2021
3 years ago
24.4K
निज़ामाबाद आज़मगढ़।स्थानीय थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे ने अपने साथियों संग बड़हरिया पुल के पास से नौशाद पुत्र शमशाद निवासी बकिया लछीरामपुर थाना निज़ामाबाद जनपद आज़मगढ़ को एक अदद अवैध तमंचा और एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर थाने ले आये।बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना में मु0आ0स0 108/21धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया गया।
Leave a comment