Politics News / राजनीतिक समाचार

बाहुबली सांसद धनंजय सिंह एमएलसी बृजेश सिंह पीसू समेत डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज : जौनपुर

खुटहन जौनपुर।खुटहन थाने की पुलिस ने 150 लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट व लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के घर गाजे बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में सोमवार की शाम बधाई देने पहुंचने पर की गई है। जिला पंचायत के वार्ड नंबर-17 से सदस्य निर्वाचित हुईं पटैला गांव निवासी ओलेमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो को पूर्व सांसद धनंजय सिंह व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, व भारी समर्थकों व वाहनों के काफिले के साथ बधाई देने पहुंच गए। किसी ने इसकी वीडियो रिकार्डिंग कर वाराणसी जोन के आइजी, डीआइजी व जिले के आला अधिकारियों को भेजने के साथ ही इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व सांसद व एमएलसी समेत डेढ़ सौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। खुटहन थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने महामारी एक्ट और लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई कर रही है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh