Politics News / राजनीतिक समाचार

भारी गहमागहमी और पुलिस सुरक्षा में शुरू हुआ पंचायत चुनाव का नामांकन

अतरौलिया-आजमगढ़ के विकास खंड अतरौलिया कार्यालय में पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान पद,क्षेत्र पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सुबह 8:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया चालू हो गई, जिसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है तथा गेट पर ही कोविड डेस्क बनाया गया है और लोगों को मास्क पहनकर ही अंदर जाने दिया जा रहा था ।प्रत्याशियों के साथ केवल एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। नामांकन के लिए कुल आठ टेबल बनाए गए है वही आठ ए आर ओ के साथ तीन सहयोगी कर्मचारी भी लगाए गए हैं। आठ न्याय पंचायत से आठ कंप्यूटर ऑपरेटर नाम नेशन फील्डिंग के लिए लगे हुए हैं। किसी तरह की असुविधा ना हो जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा सबइंस्पेक्टर,कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी भी तैनात कर दी गई है। भीड़ को अंदर जाने की अनुमति नहीं है केवल प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है, वही नामांकन स्थल से लगभग 400 मीटर दूरी पर अतरौलिया मुख्य मार्ग पर करोना संक्रमण को दरकिनार करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा है ।नामांकन हाल में आर ओ भवानी शंकर शुक्ला तथा नोडल प्रभारी डॉक्टर अच्छेलाल सहित ब्लॉक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh