पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने वरिष्ठ नागरिक को किया सम्मानित
फूलपुर आजमगढ फूलपुर तहसील क्षेत्र के कनेरी ग्राम सभा मिट्ठा के पुरा दलित बस्ती में सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव द्वारा 103 वर्ष के सिधारी राम को 2100 रुपया व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उनके लंबी उम्र की शुभकामना की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहां हमारे सांस्कृतिक धर्मों में जात बिरादरी बांटने को नहीं लिखा गया हमें जनता व समाज में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है ताकि हमारा देश मजबूत हो सके लेकिन आर एस एस और बीजेपी के लोग समाज में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं किसान आंदोलन दिल्ली में लगभग 300किसानों की मौत हो गई भाजपा के नेता प्रधानमंत्री को जाने का समय नहीं मिला कहते हैं सबका साथ सबका विकास बल्कि डीजल पेट्रोल महंगाई बढ़ाकर गरीब किसानों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिए जनता भीख मांगने के कगार पर हैं हम ऐसी सरकार को बहिष्कार करते हैं वही ग्राम वासियों ने फूलपुर पवई विधानसभा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव जी की काफी सराहना किए इस मौके पर रामपलट महेंद्र पाल रामकिशुन मदनलाल राममिलन यादव राजेंद्र गुलाब अच्छेलाल यादव मनीराम मनोज रवि महेंद्र सूर्यभान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Leave a comment