Politics News / राजनीतिक समाचार

ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

उत्तर प्रदेश : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद नए प्रत्याशियों में अपने दस्तावेज को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। वही पुराने प्रत्याशी भी नई फेरबदल में कागज़ो को लेकर परेशानी होना स्वभाविक है, जाने कौन कौन से है जरूरी दस्तावेज...

1.आधार कार्ड
2.वोटर आईडी कार्ड
3.पैन कार्ड
4.पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (थाने से व ऑनलाइन)
5.मूल निवास पत्र ऑनलाइन
6.संपत्ति का घोषणा पत्र जिसमें चल व अचल संपत्ति का विवरण हो (तहसील से)
7.जाति प्रमाण पत्र (ऑनलाइन)
8.आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने की स्थिति में संबंधित जाति का प्रमाण पत्र देना होगा।
9.जमानत राशि
10.शौचालय संबंधित प्रमाण पत्र (तहसील से)
11.शैक्षिक योग्यता
12.नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप – 4)
13.50 रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र, शपथ पत्र को नोटेरी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।
14.आयु प्रमाण: आवेदक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी।
15.पंचायत समिति या जिला परिषद से एनओसी

उम्मीदवारों द्वारा पंचायत चुनाव लड़ने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh