चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि मरते दम तक एक इंच भी.....
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि मरते दम तक एक इंच जमीन नहीं छोडूंगी। बनर्जी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल को बेच देगी, रेलवे को बेच देगी, भारतीय इस्पात प्राधिकरण को बंद कर देगी और भाजपा भारत संचार निगम लिमिटेड को बंद कर देगी। वे लोग सब कुछ बेच देंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘माताओं एवं बहनों याद रखों कि यह दिल्ली में चुनाव नहीं हो रहा है। यह बंगाल में चुनाव हो रहा है। भाजपा ने चुनाव से पहले झूठ बोला। जब चुनाव समाप्त हो जाएगा, वे लोग मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। इसलिए हमें भाजपा नहीं चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने नगर निगम में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। हमने लोकसभा में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं। बंगाल में बदलाव नहीं होगा। बदलाव दिल्ली में होगा। मोदी-शाह को हटाना होगा।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘बांकुरा के बच्चे शिक्षा में अच्छे हैं, इसलिए मैंने यहां विश्वविद्यालय दिया है। यहां पर एक चिकित्सा कॉलेज है, एक अत्याधुनिक अस्पताल है। आने वाले दिनों में इनमें बढ़ोतरी होगी।।
Leave a comment