प्रदेश सरकार की योजनाओं में जुटी बीजेपी
लालगंज आजमगढ़ : प्रदेश सरकार की 4 साल के कार्यकाल पूरा होने पर जिला पंचायत क्षेत्र बैरीडीह गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन में सरकार की योजनाओं को आम जनमानस में पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन अधिकारी अखिलेश राय द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से सहायक विकास अधिकारी आनंद सरोज, प्रमोद सरोज ,मानिकचंद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट के अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रमुख मंडल संयोजक युवा मोर्चा आनंद राय ने किया। मुख्य अतिथि के द्वारा सरकार के सारे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया और मुख्य अतिथि ने कहा कि जो काम वर्षों में नहीं हो पाया वह हमारी योगी जी की सरकार ने 4 वर्ष में कर दिखाया। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मोहम्मद जैद, आईटी प्रमुख संतोष तिवारी, पिछड़ा प्रमुख राजेश राजभर, अमन राय रूपचंद आलोक श्रीवास्तव अनिल चौहान राधेश्याम प्रजापति, समूह की प्रमुख गायत्री आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व बड़ी संख्या में ग्रामवासी व समूह की महिलाएं रही।
ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Leave a comment