Politics News / राजनीतिक समाचार

योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर जलालपुर मध्य वार्ड में युवा सम्मेलन

जलालपुर अम्बेडकर नगर । योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर जलालपुर मध्य वार्ड में युवा सम्मेलन बड़ेपुर मेलहिया बाग में कार्यक्रम पंकज वर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया ।
मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रेीने कहा   पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता है और इनमें भी सभी मोर्चों में युवा मोर्चा सबसे अधिक सशक्त है। युवाओं का अहम योगदान रहा है और युवाओं ने ही देश में कई इतिहास रचे है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चार साल पहले रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने का जो प्रयास शुरू किया गया था, उससे आज संतुष्टि की अनुभूति करते हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ऐसी योजनाएं जिससे गांव ,गरीब निचले स्तर के लोगो को लाभ पहुंचाने का कार्य किया इसके योगी सरकार को धन्यवाद देता हु।देश सेवा का जो जज्बा है इससे भारत न केवल आंतरिक स्तर पर नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमताओं का ध्वज लहरा रहा है। हमारी सरकार विश्वास का सिद्धांत "सबका साथ-सबका विकास ", "गरीबों की उन्नति ", "किसानों की समृद्धि " और "युवाओं को रोज़गार " देने पर प्रतिबद्ध है। इस मौके पर अनुज सोनकर अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष , विशाल त्रिपाठी , सोनू गौड़ , महादेव सोनकर , अमित मद्धेशिया, शाश्वत मिश्र आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।पंकज वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो संयोजक युवा सम्मेलन वार्ड ने कहा कि   आप सभी युवा साथियों और कार्यकर्ता सहयोगियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मै आपको धन्यवाद करता हु ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh