Samajwadi party's office gate|सपा दफ्तर के बाहर राम मंदिर पर लगा पोस्टर...अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखी ये बात
लखनऊ। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। समारोह को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सजाई जा रही है। कार्यक्रम में साधु-संत, क्रिकेटर्स, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली है। जिसमें विपक्षी नेताओं ने इस समारोह को बीजेपी की रैली तक करार दिया है। इस बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी की ओर से राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव (युवजन सभा) आशुतोष सिंह दिख रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ये होर्डिंग लगाई गई। जिसमें लिखा है ‘आ रहे हैं हमारे आराध्य- प्रभु श्रीराम’!
होर्डिंग में प्रभु राम की मूर्ति के साथ अखिलेश यादव की फोटो भी है। सपा के युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह की ओर से होर्डिंग लगाई गई है। इससे पहले राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान राम सभी के हैं और अयोध्या भी सब की है। सिर्फ बीजेपी की नहीं है। पूर्व सीएम ने कहा कि जब भी भगवान चाहेंगे वह राम मंदिर जाएंगे। हम सब लोग परंपरा को मानते हैं और हमारे पूर्वज और हम लोगों के समाज में ये माना जाता है कि जब भगवान बुलाते हैं, तभी आप दर्शन पाते हैं। वहीं सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा था कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वह अभिषेक समारोह में आएंगी।
Leave a comment