त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक : गंभीरपुर
फरिहा/मुहम्मदपुर ,आज़मगढ़। मुहम्मदपुर के गंभीरपुर(कोनौली) स्थित बाबा विश्वनाथ दास मंदिर परिसर में शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक जिला महामंत्री लालगंज सीता चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की गई और चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई। जिला महामंत्री लालगंज सीता चौहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा जो अनेक योजनाएं लागू की गई है वह काफी सराहनीय है ।उसी कार्य का प्रचार करते हुए हम सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, संयोजक विजय प्रकाश मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, उग्रसेन चौहान ,मनीष राय, अखिलेश राय ,पप्पू अस्थाना, अभिषेक मिश्र, धर्मेंद्र तिवारी,सूरज मिश्रा समेत समस्त सेक्टर संयोजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment