Politics News / राजनीतिक समाचार

यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई, पंचायत राज विभाग पूरी तरह से....

जीजीएस न्यूज़ 24 डेस्क न्यूज : हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से शुरू हो गई है चुनाव की तैयारी में पंचायत राज विभाग जुट गया है. जिलो में प्रधान के पदों के लिए और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के साथ जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसका प्रकाशन 2 व 3 मार्च को होगा उसके बाद आपत्तियों को मांगा जाएगा सीटों के आरक्षण की फाइनल लिस्ट 15 मार्च को जारी की जाएगी इसके बाद किसी भी दिन चुनाव के तारीखों की घोषणा हो जाएगी ।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर जो शासनादेश आ चुका है उन्होंने बताया कि वे खुद 18 से 19 फ़रवरी के बीच ट्रेनिंग में जाएंगे. इसके बाद 20 से 28 फरवरी के बीच ग्राम पंचायतों व पंचायत सदस्यों का आरक्षण तय किया जाएगा. इसके बाद उनका प्रकाशन कर लोगों से आपत्तियां मांगी जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक आरक्षण की फाइनल लिस्ट का प्रकाशन कर देना है जिला स्तर से होगा ग्राम पंचायतों का आरक्षण ।

डीपीआरओ ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण शासन की तरफ से पहले किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और पंचायत सदस्यों के आरक्षण के आवंटन को लेकर भी शासनादेश प्राप्त हो चुका है कितनी सीटें किसके लिए आरक्षित होंगी. अब यह काम हमारे स्तर से होना है कि किस सीट को किस वर्ग के लिए आरक्षित करना है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh