गृहमंत्री अमित शाह के जय श्रीराम वाले बयान पर अभिषेक बनर्जी ने किया पलटवार, आइये देखे आखिर क्या....
तृणमूल कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दक्षिण कोलकाता में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ा।
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में रैली करते हुए सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को ललकारते हुए कहा है 'मैं एक महीने का टाइम दे रहा हूं. पूरे देश से लोगों को लाकर इस ग्राउंड में अपनी ताकत दिखा दो। मैं चैलेंज देता हूं हम यहां 250 सीटें जीतेंगे, 250 से एक भी सीट कम नहीं।'' रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि यदि मेरा गला कट जाए तो भी मैं 'जय बंगला' और 'जय ममता बनर्जी' बोलूंगा। ममता बनर्जी दिल्ली के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगी।
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा 'मुझे बताओ आप कैसे सोनार बांग्ला बनाओगे। दिलीप घोष कह रहे हैं कि वे गाय के दूध से सोना बनाएंगे। अभिषेक बनर्जी ने सीधे गृह मंत्री पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि 'वो कहते हैं TMC को उखाड़ फेंकूंगा, TMC कोई पोस्टर है क्या जो उखाड़ फेंकोगे।'
लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आप उनसे पैसे लें लेकिन वोट 'जोडा फूल' (टीएमसी का चुनाव चिंह) को दें। यह उन बाहरी लोगों को मिटाने की लड़ाई है जो हम पर अपनी संस्कृति थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गत गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कूच बिहार में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। यहां केंद्रीय गृहमंत्री ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान अमित शाह ने कहा, “जय श्रीराम का नारा ममता दीदी को अपमान लगता है, जल्द ही वह भी लगाती नजर आएंगी”।
Leave a comment