यूपी में बीजेपी ने कि पंचायत चुनाव की तैयारी, 98 जिला प्रभारियों की सूची....
जीजीएस ब्यूरो कार्यालय : कहा जाता है कि भाजपा हर चुनाव पूरी गंभीरता और ताकत से लड़ती है। यूपी पंचायत चुनाव-2021 के लिए एक तरफ अभी तक जहां विभिन्न राजनीतिक दल और भावी उम्मीदवारों को आरक्षण सूची का इंतजार है वहीं भाजपा ने जीत की पूरी रणनीति बना ली है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश में पार्टी के 98 संगठनात्मक जिलों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही इन प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाने को कह दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक नोएडा से विधायक पंकज सिंह को मेरठ महानगर और जिले का प्रभारी बनाया गया है। विजय पाल सिंह तोमर को बिजनौर का जिला प्रभारी तो राज्यसभा सांसद कांता कर्दम को सहारनपुर महानगर और सुरेंद्र नागर को मुरादाबाद का जिला प्रभारी बनाया गया है। गोरखपुर क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर को गोरखपुर महानगर और जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह समीर सिंह को संतकबीर नगर, त्रयंबक त्रिपाठी को देवरिया, संतराज यादव को कुशीनगर, विनोद राय को बलिया और कामेश्वर सिंह को मऊ का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह फिरोजाबाद महानगर और जिले के प्रभारी होंगे। राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा को आगरा महानगर का प्रभारी बनाया गया है। एमएलसी श्रीचंद शर्मा को अलीगढ़ जिला और किसान मोर्चा अध्यक्ष राजा वर्मा को हाथरस का जिला प्रभारी बनाया गया है। कानपुर क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी विजय बहादुर पाठक को कानपुर महानगर उत्तर व दक्षिण का जिला प्रभारी बनाया गया है।रंजना उपाध्याय को कानपुर देहात, रामनरेश तिवारी को कानपुर ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। बाबूराम निषाद को फर्रुखाबाद, कमलावती सिंह को झांसी महानगर और जिले का प्रभारी बनाया गया है। हरिद्वार दुबे को सीतापुर, विद्यासागर सोनकर को रायबरेली, दद्दन मिश्रा को अंबेडकरनगर, अवनीश संह को गोंडा और सुधीर हलवासिया को बलरामपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। अवध क्षेत्र में प्रदेश महामंत्री और एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला को महानगर और जिले का प्रभारी बनाया गया है। काशी क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई को वाराणसी महानगर और जिले का प्रभारी बनाया गया है ।।
Leave a comment