Politics News / राजनीतिक समाचार

पूर्व बाहुबली सांसद के पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल आइये ...

पुलिस ने पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव के पुत्र रबीकान्त को भेजा जेल
अम्बारी दीदारगंज थाना क्षेत्र के हुब्बीगंज बाजार में शनिवार की शाम 8 बजे सिविल ड्रेस में निजी वाहन से जा रहे एसओजी टीम प्रभारी बृजेश सिंह व दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का ओवरटेक करने के मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव के बेटे रवि कांत यादव व उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प व असलहा प्रदर्शन के मामले में दीदारगंज पुलिस ने पुलिस मुजहमियत एवं अन्य व्यक्ति के नाम का लायसेंसी असलहा लेकर चलने व फायर करने के आरोप में दर्जनों गंभीर धाराओं में पूर्व सांसद के पुत्र समेत 5 ज्ञात एवं दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए सांसद पुत्र रवि कांत यादव को रविवार को दीदारगंज पुलिस जेल भेज दिया।
दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके से फरार उपद्रवियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
  रबीकान्त यादव के बड़े भाई का कहना है कि यह घटना बिल्कुल असत्य एवं बेबुनियाद है ।घटना की जानकारी होने पर मैं थाने पर गया । जहाँ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौजूद थे । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्टिगा गाड़ी और मेरे भाई के गाड़ी से टक्कर हुई है । मेरे भाई और बगैर वर्दीधारी पुलिस से कहा सुनी हुई है । जिसके बारे बिधिक कार्यवाही की जाएगी । परन्तु आज पता चला कि रबिकान्त का चलान 307 समेत कई गम्भीर फर्जी धाराओं जैसे गोली चलाने के आरोप में चालान को दर्शाया गया है । मैंने पता किया तो पता चला कि हुब्बीगंज बाजार में इस तरह की कोई घटना नही घटित हुई है । बल्कि एक तथ्य सामने आया है कि दीदारगंज थाना में आज सुबह 11 बजे पुलिस द्वारा थाना परिसर में गोली चलायी गयी है । यह गम्भीररूप जांच का विषय है । जो कि पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है । इसकी जांच होनी चाहिए ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh