Politics News / राजनीतिक समाचार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, फिर हुआ ...

अतरौलिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता फूलचंद यादव को किसान चक्का जाम की रणनीति बनाते हुए उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया उनको अतरौलिया थाने पर लाया गया फूलचंद यादव की गिरफ्तारी की सूचना पाकर काफी संख्या में किसान तथा उनके समर्थक थाने पर पहुंच गए तथा उनके साथ थाने पर ही बैठे रहे। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला के पहुंचने पर फूलचंद यादव ने महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। फूलचंद यादव की मांग थी कि किसान विरोधी कानून सरकार वापस ले, किसान आंदोलन में मृत किसानों को शहीद का दर्जा एवं 25 लाख परिवार को दिया जाए, स्वामीनाथन कमेटी को पूरी तरह से लागू किया जाए, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाए, गन्ना घटतौली एवं धान खरीद में बिचौलियों को समाप्त कर किसानों को राहत दी जाए, सिकंदरपुर नरियांव मार्ग के तुरंत मरम्मत किया जाए, स्थानीय किसानों एवं नागरिकों से टोल टैक्स न लिया जाए, आवारा पशुओं से किसानों को तुरंत राहत दिलाने हेतु उचित प्रबंध कराया जाए, चीनी मिल पर दबाव बनाकर किसानों का गन्ना सूखा होने का बहाना बनाकर खरीद करने से सरकार बच रही जिस को रोका जाए, डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लिए जाएं, रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर ₹200 कम किए जाएं, आंदोलन में शामिल किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं, जेल में बंद किसानों को तुरंत रिहा किया जाए,। इस मौके पर मुख्य रूप से रणविजय यादव, रामहित यादव, बलराम यादव, दीपक यादव, रामचंद्र जायसवाल, देव नारायण मिश्र, मदन यादव, आशुतोष मिश्रा, संतोष निषाद, अनिल निषाद, जयकुमार विश्वकर्मा, चंद्रदेव भारती, देवलता भारती, रमेश यादव, ज्ञानी सहित आदि लोग थे।
 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh