भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक : मुहम्मदपुर
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़।भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक मुहम्मदपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर मंजू सरोज रही।तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश मिश्रा ने किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय चुनाव पर चर्चा की गई और चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई भाजपा नेत्री व पूर्व विधानसभा प्रात्याशी मंजू सरोज ने केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम की बदौलत यह चुनाव जीत कर दिखाएंगे प्रदेश कार्यसमिति डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए अन्य प्रदेश की भांति यूपी को भी हमने फतह किया, उसी नक्शे कदम पर चलते हुए हम लोग त्रिस्तरीय चुनाव भी जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय प्रकाश मिश्रा ,प्रमोद श्रीवास्तव, उग्रसेन चौहान, रमेश मधुकर, अखिलेश राय, अरुण चौहान ,शिवलाल यादव, सहाबल यादव, पिंटू यादव ,कुंदन मिश्रा ,कुमारी किरण, कुसुमलता बौद्ध समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment