Politics News / राजनीतिक समाचार

भाजपा सदस्य ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात : अतरौलिया

अतरौलिया ।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य पुष्कर मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास 5 कालिदास मार्ग पर उनसे मिलकर विधानसभा अतरौलिया क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा उसके शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की lसमस्याओं में मुख्य रूप से.बहिरादेव बाबा( प्रथम देव )स्थान के सौद्रीयकरण. क्षेत्र में वृद्ध आश्रम खोले जाने की मांग..अतरौलिया100 सैया में स्वास्थ्य व्यबस्था को बेहतर व अच्छे डॉ व महिला डॉ की नियुक्ति..सिकंदरपुर से नारियाव मार्ग का चौड़ीकरण..कैलेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण व मुख्यमार्ग से कैली धाम तक रोड...अतरौलिया रोडवेज पर एसी बसों का ठहराव व मुख्यशहरो के लिए बसों का निर्गमन...कॉरिडोर के अंर्तगत आने वाले किसानों को उचित मुआबजा दिए जाने. एवं अतरौलिया में विधुतीकरण व ट्रंसफार्मेर लगाने व वंचित गावो में भी सरकार की योजनाओं के तहत ट्रांसफार्मेर लगाने के संबंध में थी l इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला महामंत्री सूरज श्रीवास्तव भी मौजूद थे l
युवा नेता पुष्कर मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित सात बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि बहिरा देव प्रथम देव स्थान के सुंदरीकरण व कैलेश्वर धाम मंदिर के सुंदरीकरण के लिए कार्ययोजना में डालकर इसे जल्द करवाएंगे तथा अतरौलिया 100 सैया चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से अच्छे डॉ व महिला डॉक्टर की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेज देंगे तथा अन्य निम्न सात बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh