Politics News / राजनीतिक समाचार

हिंदू परिषद के अगवानी में निकाली गई जनजागरण शोभायात्रा

खुटहन जौनपुर 30 जनवरी खुटहन थाना क्षेत्र में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के अगवानी में जनजागरण शोभायात्रा निकाली गई राम जन्मभूमि पर श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण हेतु शोभायात्रा गौसपुर बाजार से शुरू होकर तिघरा चौराहे पर रुक कर वही समापन किया तिगरा चौराहे के सड़कों के दोनों तरफ़ राम भक्तों ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए ।शोभायात्रा में श्रीराम की झांकी के साथ साथ जनता की भारी भीड़ रही

शोभायात्रा गौसपुर से निकलकर तिघरा चौराहे तक जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया गया।इस दौरान आयोजकों ने लोगों से मंदिर निर्माण में अपनी इच्छा अनुसार धन इकट्ठा कर समर्पित करने की अपील भी की।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता,महामंत्री सुनील मौर्य,भाजपा नेता व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ,मंडल अध्यक्ष बंश बहादुर पाल,मदन सोनी,खंड संघचालक सुरेंद्र सिंह,नवनीत सिंह,सूबेदार अजय सिंह विपिन यादव,आजाद पाल, सुनील गुप्ता,राहुल अग्रहरि,अवधेश पांडेय ,इंद्रजीत मिश्रा, राम वशिष्ठ मोरिया, उमेश अग्रहरि व सहयोगी दल मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh