Politics News / राजनीतिक समाचार

दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलित किसानों के समर्थन में अम्बेडकर नगर कांग्रेस कमेटी

अम्बेडकर नगर जिले दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलित किसानों के समर्थन में अम्बेडकर नगर की जिला इकाई किसान कांग्रेस जिले के जिलाध्यक्ष रघुनाथ पटेल की अध्यक्षता में भूख हड़ताल कर पटेल प्रतिमा पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रघुनाथ पटेल ने कहा कि जब तक वर्तमान सरकार कृषि बिल रूप में पारित काले कानून को जब तक वापस नहीं लेगी तब तक देश का किसान पीछे हटने वाला नहीं है। वह आंदोलन करता रहेगा और उसके साथ में किसान कांग्रेस भी पूर्ण समर्थन करती रहेगी। किसान विरोधियों द्वारा लगातार किसानों को बदनाम करने की बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे में किसान अपनी मांगों पर अडिग था अडिग है अडिग रहेगा। कृषि कानूनों के खिलाफ जंग को किसान जीतकर ही वापस घर जाएंगे। इस मौके पर धरने में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुनाथ पटेल, अजय कुमार गौड़, ऋषि कुमार, संजय यादव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, बैजनाथ आजाद, फतेह बहादुर वर्मा, अब्दुल रहमान, महेंद्र पांडेय, पप्पू, सिंटू, राजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh