किसान आंदोलन में हिंसा के बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट....
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हिंसा की खबरों के बाद कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा बैन कर दी गई है. गृहमंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि यह बैन आज रात 12 बजे तक के लिए रहेगा. दिल्ली के साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में इंटरनेट सुविधा बैन की गई है,
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में रहने वाले लोगों को मोबाइल में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के मैसेज मिले हैं पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार, पांडव नगर और अक्षरधाम इलाकों में लोगों को इंटरनेट की समस्या सामने आ रही है। इसके साथ नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में लोगों की इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकला था, इस दौरान कई जगहों पर हिंसा घटनाएं सामने आईं
दिल्ली के आईटीओ में किसान बेकाबू हो गए, इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी दागे इसके अलावा किसान दिल्ली के लाल किले परिसर में घुस गए, किसानों ने लाल किले पर निशान साहिब का झंडा लगा दिया, हजारों ट्रैक्टर लेकर किसान लाल किले पर पहुंच गए । हिंसा पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के लोग आंदोलन कर रहे खराब ।।
Leave a comment