Politics News / राजनीतिक समाचार

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य का कस्बे के पटेल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कियाभव्य स्वागत

कादीपुर ।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मण आचार्य का कस्बे के पटेल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।एमएलसी आचार्य ने कस्बे में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिजेथुआ महावीरन में हनुमान जी का दर्शन,पूजन ,अर्चन किया। इसके पश्चात वह लक्ष्मणपुर में योगेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचे ।जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गांववासियो ने उनका भव्य स्वागत किया ।योगेंद्र प्रताप सिंह ने एमएलसी लक्ष्मण आचार्य और जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, विधायक राजेश गौतम सहित अन्य जिला पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। एमएलसी ने जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई देते हुए उनके संगठनात्मक कार्यों की सराहना की ।कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने और पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील की। मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह ,नगर पंचायत चेयरमैन विजय भान सिंह, सर्वेश सिंह ,मोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लालमणि सिंह ,अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य सुभाष चंद सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh