रामगढ़ बाजार में बारिश के बाद हुआ , जलजमाव लोगों का आवागमन बना दूभर
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार में मंगलवार शाम व बीती रात हुई बारिश के बाद रामगढ़ मधनापार जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर काफी जलजमाव हो गया है जिससे लोगों का आवागमन दूभर बना हुआ है आपको बता दें कि मुख्य सड़क मार्ग कई गांवों के लिंक मार्गो से जुड़ा होने की वजह से काफी व्यस्त रहता है और प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है परंतु यह जलजमाव की समस्या बीते वर्ष से उत्पन्न हुई है और जरा सा भी बारिश होने पर सड़क मार्ग पर काफी जलजमाव की समस्या हो जा रही जिससे कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो गए आसपास के क्षेत्रीय कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग को अगर पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी पूरे बाजार तक ऊंचाई का कार्य करा देते तो इस समस्या का समाधान हो जाता इस संबंध में लोगों ने संबंधित अधिकारियों को संज्ञान भी दिलाया परंतु आज तक कोई इसका सुध नहीं लिया जिससे यह समस्या बीते वर्ष से जस की तस पड़ी हुई है जल जमाव हो जाने के बाद बाजार वासियों को अपने खर्च से इंजन लगाकर पानी निकालना पड़ता है तब कहीं जाकर लोगों का आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो पाता है हम लोग मांग करते हैं शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें ।
Leave a comment