Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामूहिक वंदे मातरम् के माध्यम से हुआ अमृत महोत्सव का भव्य समापन

कादीपुर/सुलतानपुर : स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संत तुलसीदास पी जी कालेज बरवारीपुर कादीपुर में सामूहिक वंदे मातरम् के माध्यम से अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रमाशंकर पांडेय रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने किया तथा विशिष्ट अतिथि इतिहास तथा पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा भारत माता को पुष्पार्चन एवं मांगलिक मंत्रों से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता रमाशंकर पांडेय ने इतिहास के पुराने समय के क्रांतिकारियों वीरों और बलिदानियों के अलावा तमाम बिंदुओं सारगर्भित चर्चा करते हुए कहा की भारत की वैदिक संस्कृति सभ्यता और विकास के साथ-साथ मध्यभारत में भारत की गुलामी के बीज तथा ब्रिटिश काल के दुर्नीतियों के परिणाम स्वरूप भारत की वैचारिक विभ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए इतिहास के लेखन और भारतीय प्राचीन गौरव को नए ढंग से 21वीं सदी में पुनः प्राप्त करने के कई सुझाव दिए और लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए ऊर्जा प्रदान की। तत्पश्चात कार्यक्रमाध्यक्ष प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें अपने देश के इस गौरवशाली परंपरा को चाहे वह साहित्य के क्षेत्र में हो अथवा विज्ञान के क्षेत्र में हो आज भी हम किसी से कम नहीं है तथा संविधान की प्रस्तावना को उल्लेखित करते हुए कहा कि भारत की संप्रभुता राष्ट्रीयता लोकतांत्रिक है। धन्यवाद ज्ञापन में प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी ने आए हुए विशाल जनसमूह तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों समाज सेवकों तथा अनेक वरिष्ठ जनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भारत के गौरव को पुनः स्थापित करने और उसके गौरव को अतीत काल से समझाते हुए भविष्य निर्माण में जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों सहित, संयोजक डॉ प्रभाकांत त्रिपाठी, मुख्य वक्ता डॉ शशिकांत, संचालक अवनीश, समाज सेवक मनोज, सतीश , हृदयराम, अजय, महेन्द्र , प्रदीप त्रिपाठी, मातृशक्ति उषा शुक्ला, विजय लक्ष्मी सहित अनेक माताएं बहनें तथा महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर डॉ मदन मोहन सिंह, डॉ संजीव रतन गुप्ता ,डॉ एस वी सिंह, संजय सिंह ,डॉ राजकुमार सिंह डॉ महिमा सहित अनेक प्राध्यापक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh