Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रविवार को जनपद में जुटेंगे अवधी साहित्यकार पयागीपुर में होगा सम्मान समारोह और परिचर्चा : सुलतानपुर


सुलतानपुर । अवधी साहित्य और संस्कृति से जुड़ी जनपद की सोलह विशिष्ट प्रतिभाओं को अवध भारती संस्थान हैदरगढ़ द्वारा रविवार सत्ताइस दिसंबर को पयागीपुर स्थित एक निजी माल में सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर एक परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ.राम बहादुर मिश्र ने बताया कि संस्थान पिछले छब्बीस वर्षों से निरंतर अवधी भाषा में 'अवध ज्योति' नामक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन करता आ रहा है । अवध ज्योति पत्रिका के रजत जयंती समारोह का आयोजन पिछले वर्ष से ही देश विदेश के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है । काठमांडू , नेपालगंज , कम्बोडिया , शारजाह, वियतनाम ,लखनऊ , सीतापुर , बाराबंकी , प्रयागराज , रायबरेली व रीवां में सेमिनार व गोष्ठी के सफल आयोजन के बाद सत्ताइस दिसंबर को सुलतानपुर के पयागीपुर स्थित आर एस माल सभागार में संस्थान का रजत जयंती सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।
जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' , जगदीश पीयूष , शिवमूर्ति , मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' , डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी , डॉ.अर्जुन पाण्डेय , मोहम्मद सलमान अंसारी , हौसिला प्रसाद तिवारी 'कुमार तरल' , प्रदीप तिवारी 'धवल' ,जयंत कुमार त्रिपाठी , राम शब्द मिश्र , कृष्ण मणि चतुर्वेदी 'मैत्रेय' , डॉ.राधेश्याम सिंह , डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय 'साहित्येन्दु' , श्रीनारायण लाल 'श्रीश' व कल्चर दीदी कुसुम वर्मा को' अवध ज्योति रजत जयंती सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर 'अवधी साहित्य और सुलतानपुर' विषयक परिचर्चा भी आयोजित की गई है । जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार शिवमूर्ति , अध्यक्ष जगदीश पीयूष और विशिष्ट वक्ता राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' होंगे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh