संपादक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज, खुटहन
खुटहन जौनपुर- राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र दैनिक राष्ट्रसाक्षी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे आजाद को गोली मारकर पत्रकारिता को हमेशा के लिए समाप्त करने वाले आरोपी अंकित कुमार पांडेय के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने 504,506 धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मोबाइल नंबर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस करके पुलिस आरोपी तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। जांच में विभिन्न टीमों को भी लगाया गया है इसके लिए पुलिस हर संभव ठिकानों पर दबिश दे रही है और छापे मार रही है। आरोपी अपना स्थाई ठिकाना छोड़कर कई दिनों से फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की पूरी कोशिश जारी है। गौरतलब है कि दिनांक 23 नवंबर 2021 को संपादक के भाई की मोबाइल पर अंकित कुमार पांडे नामक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दिया था कि घर में घुसकर गोली मारकर उनकी पत्रकारिता को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा। दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपी काव्या सिक्योरिटी सर्विसेज के सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है जिसका निवास खरका कॉलोनी तिराहा के पास स्थित है। संपादक ने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके संबंध में कोतवाल ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Leave a comment