Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आनलाईन की गयी करोड़ों की ठगी धन चार गुना करने के नाम जनपद के हजारों बेरोजगारों का पैसा लेकर भागी कंपनी : आज़मगढ़

आजमगढ़। व्हाट्सप ग्रुप के जरिए विभिन्न मेडिकल उपकरणों को आनलाईन खरीद करने के एवज में एक कंपनी द्वारा लागत का करीब चार गुना दिये जाने का प्रलोभन देकर हजारों बेरोजगारों द्वारा करोड़ों रूपये खातों में जमा करवा लिया गया। पीड़ितों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा कुछ दिन किये गये वादे के अनुसार उपभोक्ताओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार यह सिलसिला करीब तीन माह चला। इस दौरान कपंनी द्वारा व्हाट्सअप (No. 92892 06943) मैसेज के माध्यम से लोगों को विश्वास में लेकर विभिन्न योजनाओं में लाभ देने के नाम पर अधिक से अधिक पैसा अपने खाता नम्बर जमा करा दिया गया। इस उस कंपनी का साफ्टवेयर ‘ट्रिकान’ जिससे पैसे का लेन-देन किया जा रहा था, अब काम नहीं कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह साफ्टवेयर बंद होने से एक करीब 10 दिन पहले से कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को पैसा देना भी बंद दिया गया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh