Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ : कादीपुर

कादीपुर (सुल्तानपुर) । कादीपुर विकासखण्ड की ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल कादीपुर के प्रांगण में हुआ । कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति नें स्वागत करते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता के भव्य आयोजन पर विकासखण्ड के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को बधाई दी ।क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर विजयभान सिंह "मुन्ना" नें अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । प्राथमिक संवर्ग 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में बरवारीपुर न्यायपंचायत के छात्र शुभम मिश्र नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।50 मीटर बालिका वर्ग में न्यायपंचायत मुडिलाडीह की छात्रा फ़िज़ा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।100 मीटर बालक वर्ग में न्यायपंचायत बरवारीपुर के शुभम मिश्र नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर बालिका वर्ग में न्यायपंचायत लक्ष्मणपुर की छात्रा सोनी नें प्रथम, 200 मीटर बालिक वर्ग में भी बरवारीपुर न्यायपंचायत के शुभम मिश्र नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर बालिका वर्ग में न्यायपंचायत मंगरावा की पायल यादव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।400 मीटर में न्यायपंचायत बरवारीपुर के विवेक निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।400 मीटर बालिका वर्ग में न्यायपंचायत मंगरावा की पायल यादव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर संवर्ग 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में न्यायपंचायत लक्ष्मणपुर के सुमित नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर बालिका वर्ग में बरवारीपुर न्यायपंचायत की रविता नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।200 मीटर बालक वर्ग में न्यायपंचायत बरवारीपुर के कपिल नें प्रथम वहीं 200 मीटर बालिका वर्ग में न्यायपंचायत मंगरावा की आकांक्षा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।400 मीटर बालक वर्ग में न्यायपंचायत बरवारीपुर के अमरकांत व बालिका संवर्ग में न्यायपंचायत बरवारीपुर की रबिता नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कबड्डी बालक वर्ग में प्राथमिक संवर्ग में न्यायपंचायत मंगरावा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बालिका संवर्ग में बरवारीपुर न्यायपंचायत नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी भान प्रताप शर्मा ,अन्तर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह,सह क्रीड़ा प्रभारी व अटेवा अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश सिंह,अंजनी लाल ,कैलाश नाथ पाल, पवन पांडेय,अंतरी प्रसाद, अरविंद कुमार, दयाशंकर मौर्य ,सुशील कुमार मिश्र,मानबहादुर सिंह रहे,प्रदीप वर्मा,पंकज त्रिपाठी, सतीश कुमार पांडेय,उदय प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,दिवाकर यादव,आलोक सिंह,अंजनी शर्मा,वेद प्रकाश, देवी प्रसाद पाल,मनोज सिंह,बृजेश पासवान,मनोज सिंह,संतोष गुप्ता,सुभाष मौर्य, जयप्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, राहुल मिश्रा,चीनी, ओम प्रकाश, पीयूष कुमार, शेर बहादुर शुक्ल,बैजनाथ यादव, दशरथ लाल,राकेश यादव,पंकज सिंह, वीरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार ,प्रदीप चौरसिया, इंदू सिंह ,नीलम सिंह,सविता सिंह,शालिनी रघुवंशी कमला त्रिपाठी,जागृति सिंह,रीना वर्मा,किरण यादव, सीता सिंह,कुसुम सिंह,विनोद कुमार, सहित अनेकों अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहीं ।।कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय कटसारी के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव नें किया ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh