47 बोरे अवैध गांजे के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार हुआ चालान
अम्बारी/पवई/ आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया निर्माणाधीन हाईवे के बगल खंडौरा से पहले सुनसान इलाके में 47 बोरे अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
बता दें कि कल सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब लखनऊ से बलिया निर्माणाधीन हाईवे के बगल खंडौरा से पहले सुनसान इलाके पर एक अभियुक्त अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर 47 बोरो से भरी अवैध शराब बैठा हुआ था । पुलिस की गाड़ी आते देख अभियुक्त अपनी गाड़ी (स्प्लेंडर सुपर ) स्टार्ट कर भागने लगा पुलिस मौके पर पहुंची जब तक पुलिस बोरियों को चेक करती तब तक अभियुक्त काफी आगे निकल चुका था हालांकि पवई थाना अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद तिवारी ने अपने हमराही ओं के साथ अभियुक्त का पीछा किया और खंडौरा से पहले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त रामजन्म यादव पुत्र स्वर्गीय विदेशी यादव ग्राम अमादपुर थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर का निवासी है, जिसने अपना जुल्म भी आज स्वीकार किया ।अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक असलहा 315 बोर की जिंदा कारतूस ₹300000 नगदी के साथ सुपर स्प्लेंडर बरामद हुआ । गिरफ्तार करने वाली टीमों में पवई थानाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद तिवारी, स्वाट टीम आजमगढ़ से उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल संजय कुमार दुबे, स्वाट टीम से हेड कांस्टेबल विनोद सरोज ,कांस्टेबल चंद्रजीत यादव ,कांस्टेबल अतीक उल्लाह खां,कांस्टेबल मानिकचंद, कांस्टेबल स्वाति तिवारी ,कांस्टेबल प्रदीप कुमार पांडे ,कांस्टेबल शनि नागर, रहें। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज चालान कर जेल भेज दिया गया।
Leave a comment