Crime News / आपराधिक ख़बरे

साक्षरता अभियान बाता कर रजिस्ट्रेशन करने वाले फर्जी, गए जेल : फरिहा

फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़ । गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर बाजार में 2 लोग फर्जी तरके से कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) के नाम पर गांव गांव घूम करके लोगो का आधार कार्ड व उनका फिंगर लेकर फ्री में साक्षरता अभियान बाता कर रजिस्ट्रेशन कर रहे थे की इतने में लोगो ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मौके से अभियुक्तों को पकड़ कर चौकी गम्भीरपुर लाई।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में 2 लोग संदीप यादव पुत्र राजमन यादव कुकूहा गौरा जौनपुर व नवनीत कुमार यादव पुत्र रामकेवल यादव अपना नाम बता रहे है जो
ग्रामीणों को यह बता कर के रजिस्ट्रेशन कर रहे थे कि आपको फ्री में सरकारी कोर्स कराया जाएगा जिसमें आपको आने वाले समय में लाभ मिलेगा इसलिए आप लोग अपना आधार कार्ड लेकर के आए और इस फिंगर डिवाइस पर अपनी उंगली रख कर के अपने आप को रजिस्टर्ड कर लें जो आने वाले समय में आपको लाभ देगा लेकिन तभी गांव के कुछ लोगों को इस बात का संदेह हुआ कि यह मामला क्या है इसके चौकी गंभीरपुर चौकी इंचार्ज यादव को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को लेकर के चौकी गंभीरपुर लाइए जहां मामले की पूछताछ जारी है इस संदर्भ में सीएससी से जुड़े अन्य अधिकारियों से लोगों ने बात किया जिस पर उन लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्य अन्यत्र जनपद से आए लोगों को करने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए यह गलत है और इनको दंड देना चाहिए इसलिए इनके ऊपर पुलिस विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई ऐसा व्यक्ति कहीं अन्यत्र जाकर इस तरह की गलतियां ना करें।
वही अंदाज लगाया जा रहा है कि व चर्चा की बात है कि इस तरह का कोई प्रदेश लेवल पर कोई सिंडिकेट तो नहीं न काम कर रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh