Crime News / आपराधिक ख़बरे

व्हाट्सएप के माध्यम से तीन तलाक देने पर मुकदमा हुआ पंजीकृत : निज़ामाबाद


निज़ामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सम्बुल सुनैल पुत्री सकील अहमद ग्राम मस्जिदिया ने अपने पति समेत ससुराल के 5 लोगो के खिलाफ निज़ामाबाद थाने में एक प्रार्थना दी है कि 21 अगस्त 2019 को मेरी शादी बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी ग्राम के साकिब पुत्र अब्दुल जॉकी के साथ हुई थी।सुनैल ने यह आरोप लगाया है कि
शादी होने के बाद से ही मेरे ससुराल वाले मुझे बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।12 दिसंबर को बेटी पैदा होने के बाद मेरे पति साकिब ने दुबई से ही मेरे मोबाइल व्हाट्सएप पर मुझे तलाक दे दिए।सुनैल ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निज़ामाबाद थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर 5 लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत किये।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh