Crime News / आपराधिक ख़बरे

कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को हुआ गिरफ्तार : अतरौलिया

अतरौलिया।कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। बता दें कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान तथा थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर आज दिनांक 1/1/ 2021 को उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव मय हमराही कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता व कांस्टेबल मनोज यादव द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अभियुक्त के तलाश मे थे तो और अतरौलिया लोहरा टोल प्लाजा पर जा रहे थे की उसी दौरान रास्ते मे ही सिकंदरपुर चौराहे के पास एनएच 233 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक पिपिया को लेकर चौराहे से रतुवा पार के तरफ तेज कदमों से जाता हुआ दिखा। संदेह होने पर जब पुलिस वाले अचानक उसके पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल खड़ी किए तो वह भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे वही पकड़ लिया, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान श्रवण निषाद पुत्र जगरोपन 23 वर्ष रतुआ पार थाना अतरौलिया आजमगढ़ के रूप में हुई । जब उसके हाथों में पिपिया को लेकर उसका ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें लगभग 20 लीटर तरल पदार्थ मौजूद था जिसे सुघने पर कच्ची शराब की बू आ रही थी ।पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में बताया कि साहब बहुत गरीब है इसी से परिवार का पेट पालते हैं ।आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी को 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम- उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता, मनोज यादव।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh