दोस्त के यहां दावत खाने निकला अविवाहित का मिला खून से लथपथ लाश ,परिजनों ने किया चक्का जाम : दीदारगंज
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी 40वर्षीय राकेश सिंह पुत्र स्व0 राज बहादुर सिंह अविवाहित की चाकूओं से गोद कर हत्या कर फेंकी गई लाश थाना क्षेत्र के सुरहन गांव से होकर गुजरने वाले मार्ग दीदारगंज मार्टिनगंज मार्ग के किनारे गुरूवार को सुबह मिली सूचना पर दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा एस आइ जावेद अख्तर हमराहियों संग मौके पर पहुंच कर लाश को आनन फानन में बगैर पंचनामा और बिना परिजनों की सहमति के थाने लाए और जल्दबाजी में लाश को पीएम हेतु जिले पर भेज दिए इस बात से नाराज परिजनों एवम ग्रामीणों ने दीदारगंज मार्टिनगंज मार्ग को मार्टिनगंज बाजार के पास जैगहां मोड़ पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर आड़े रहे । जाम और धरनें पर बैठने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे मौके पर धरनें तथा जाम को समाप्त कराने के लिए दर्जनों थानों की पुलिस तथा
पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुंची और जाम तथा धरनें को समाप्त कराने के लिए लोगों से अनुनय-विनय किया लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ तब सूचना पर जाम की जगह पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ पहुंचें और लोगों से जाम समाप्त कराने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए लेकिन आक्रोषित लोग अपनी मांगों को लेकर आड़े रहे इस बात पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने तत्कालीन थानाध्यक्ष एवम वर्तमान थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जाम स्थल पर भेजा और एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने धरनारत लोगों के बीच में पहुंचकर आक्रोषित लोगों का दुख दर्द सुना । घटना की जानकारी होने पर भावुक होकर एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह लोगों के बीच में बैठ गए और अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए चार घंटे से चल रहे धरनें एवम जाम को पांच मिनट के अंदर आक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर धरना तथा जाम को समाप्त करा दिया एसओ बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह के इस कार्य कुशलता पर सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा उपस्थित लोगों ने सराहना की । बताते चलें कि बुधवार को शाम दोस्त के कहने पर सुरहन गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र स्व0 राज बहादुर सिंह दावत खाने की बात कहकर घर से निकले थे जिसकी गुरूवार की सुबह हत्या कर फेंकी गई लाश गांव से होकर जाने वाली सड़क के किनारे मिली
Leave a comment