Crime News / आपराधिक ख़बरे

बिलरियागंज थाने की पुलिस पर फायरिंग कर चार बदमाश भाग निकले जबकि पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशो को धर दबोचा

बिलरियागंज/आजमगढ़ बिलरियागंज थाने की पुलिस पर फायरिंग कर चार बदमाश भाग निकले । जबकि पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशो को धर दबोचा ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वांछित,ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नसीरपुर बाजार में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तीन बाइक से जगमलपुर मोड़ के आगे सुनसान स्थान पर इक्कठा है । यह लोग रात्रि में पिकअप के जरीये गोवंशीय पशुओ को चोरी छुपे लादकर वध हेतु विहार ले जाते है । इस पर पुलिस जगमलपुर पहुची। थोड़ी देर बाद जगमलुपर की तरफ से तीन मोटरसाइकिल पर दो-दो व्यक्ति बैठकर आते हुए दिखाई दिये । मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो को पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया तो पुलिस से घिरता देख उन्होने पुलिस बल पर लक्ष्य कर जान मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस बल ने अपना बचाव करते हुए दो व्यक्तियो को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया । जबकि चार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो साजिद पुत्र मो अबुजैश बिलरियागंज थाने के अण्डाखोर टिकरिया गांव और मो यासिन पुत्र कमर अहमद कामिलगंज गांव का निवासी है। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से दो तमन्चा 315 बोर , दो जिन्दा कारतूस ,तीन खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh