जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव कई घायल : जीयनपुर
जीयनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार की सुबह ईंट-पत्थर चला। जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। कसड़ा आइमा गांव के पुरवा गोड़ईतपट्टी गांव निवासी शंकर यादव एवं ओमप्रकाश यादव से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह लगभग सात बजे दोनों पक्षों की महिलाएं घर के बगल में उपला पाथ रही थी। उसी दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी गाली गलौज होने लगी। इस बीच उनमें लाठी डंडा से मारपीट हो गई और ईंट पत्थर भी चलने लगे। संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग शंकर यादव पुत्र बिहारी यादव (60), उनकी पुत्री कुसुम लता यादव (25), सोनम यादव(23), सुनीता यादव (18), पूजा यादव (15), एवं पुत्र बिरेन्द्र यादव (20), दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश (46), उनके भाई जयप्रकाश (30), सबिता यादव पत्नी जयप्रकाश (26), आशा यादव पत्नी ओमप्रकाश (43), सचिन यादव पुत्र ओमप्रकाश (17)गंभीर रूप से घायल हो गए।
डायल 112 नंबर पर फोन करते ही पुलिस ने मौके पर आकर छह लोगों को हिरासत मे ले लिया सभी घायलों को मेडिकल के लिए अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी को छोड़ दिया। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने कहाकि पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
Leave a comment