Crime News / आपराधिक ख़बरे

सीसी मार्ग को लेकर चला ईट पत्थर ग्राम प्रधान ने दी तहरीर

●सीसी मार्ग को लेकर चला ईट पत्थर ग्राम प्रधान ने दी तहरीर।

●ग्राम प्रधान व लेखपाल की अलग तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।

●सीसी मार्ग की समस्या निराकरण कराने पहुंचे सगड़ी तहसीलदार व जीयनपुर कोतवाल के सामने दोनों पक्षों में हुई कहासुनी।



अजमतगढ़ जीयनपुर थाना क्षेत्र के चौको खुर्द ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनीता देवी के द्वारा गाटा संख्या 140 में चक मार्ग स्थित है जिस पर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य योजना के द्वारा कराया जा रहा था जिसके किनारे पक्की नाली जल निकासी हेतु भी कार्य योजना में डाली गई थी ग्राम सभा में निर्माण कार्य चल रहा था की विपक्षी के द्वारा पैमाइश कराने को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया गया जिस पर दोनों पक्षों में विगत 1 वर्ष से निर्माण कार्य रुका हुआ है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था आज सगड़ी तहसीलदार विजेंद्र उपाध्याय व जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी समस्या के निराकरण के लिए दिन में 3:00 बजे पहुंचे जिनके सामने दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी व विवाद हुआ जैसे ही सगड़ी तहसीलदार व जीयनपुर कोतवाल वापस आए उसके तुरंत बाद लगभग 3:30 बजे विपक्षी के द्वारा ग्राम प्रधान अनीता देवी के घर पर चढ़कर ईट पत्थर चलाया गया जिसकी तहरीर ग्राम प्रधान के द्वारा जीयनपुर थाने पर दी गई जिसमें गांव के ही सूर्यभान, रामबली, उदय भान पुत्र गढ़ झिन्नू व दीपक पुत्र चंद्रभान , सोहन व मोहन पुत्र गण मुन्नू , मुन्नू पुत्र तेजू व सुनीता पत्नी रामबली , देवी पत्नी मोहन व प्रमिला पत्नी सोहन व गीता पत्नी सूर्यभान दिवाकर प्रभाकर पुत्र गढ़ चंद्रभान आदि के ऊपर घर पर चढ़कर एक पत्थर चलाने व तोड़फोड़ का आरोप लगाया वही लेखपाल रामकृपाल के द्वारा सीसी मार्ग की 4 फीट ऊंची दीवाल व नाली तोड़ने व 5 फावडा, दो ठेला व सरिया लगभग 2 कुंटल उठा ले जाने की जीयनपुर थाने पर देर शाम को तहरीर दी जिस पर जीयनपुर पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh