Crime News / आपराधिक ख़बरे

लॉकअप में बंदी को पानी बदले पिला दिया एसिड, हालत नाजुक


लखनऊ। राजधानी में लॉकअप में मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नया मामला अब प्रदेश के ही अमरोहा से आ गया है। इसमें पुलिस ने लॉकअप में बंद एक व्यक्ति को पानी की जगह एसिड पिला दिया है। इससे बंदी की हालत खराब हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना पर चुप्पी साध ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव पनसुका मिलक में रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह के भाई का किसी के साथ बीते 14 अक्टूबर को झगड़ा हुआ था। पुष्पेंद्र के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने देर शाम उनके भाई को अरेस्ट कर लिया। रात में उनके भाई को प्यास लगी और उन्होंने पुलिस वालों से पानी मांगा तो पुलिस ने उन्हें पानी की जगह एसिड दे दिया। एसिड पीने से उनके भाई की हालत खराब हो गई।
इसके बाद पुलिस ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया है। पुष्पेंद्र के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दी। इस सूचना पर वह अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बात की तो पता चला कि उनके भाई को एसिड पिलाया गया है। चूंकि उस समय हालात लगातार बिगड़ रही थी, इसलिए तत्काल बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाया गया। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने सीओ हसनपुर के दफ्तर पहुंच कर शिकायत दी। इस शिकायत के बाद सीओ हसनपुर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि इस घटना के संबंध फिलहाल कोई भी अधिकारी मीडिया में बयान देने से बच रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh