किडनी रैकेट का भंडाफोड़,दिल्ली पुलिस ने किया 8 आरोपी को गिरफ्तार
नई दिल्ली।अपराध का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज शुक्रवार (19 जुलाई) को किडनी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि उसने एक अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) का रैकेट चला रहे थे।
यह पूरा रैकेट 5 राज्यों में स्थित अस्पतालों में चलाया जा रहा था। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने 1 सप्ताह तक चले अभियान में उन्हें गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह का किया पर्दाफाश
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों से टीम ने पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिला डॉक्टर चेन्नई से ताल्लुक रखती है। वह दिल्ली में आकर रहने लगी थी और वह एक रैकेट से जुड़ गईं।
इसके बाद इस 50 वर्षीय महिला नामी डॉक्टर ने रैकेट के साथ मिलकर काफी समय तक काम किया। मिली जानकारी के मुताबिक गिफ्तार किए गए आरोपितों में एक ट्रांसलेटर और 3 बांग्लादेशी भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली-NCR के दो बड़े नामी अस्पताल भी शक के दायरे में आ गए हैं, जिनसे दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 34 नकली स्टैंप, 17 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 9 सिम कार्ड, 1 लग्जरी कार, 1,50,000 रुपए, डोनर और पेशेंट के फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. ये रैकेट दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाण, मध्य प्रदेश और गुजरात में एक्टिव था। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के पर्दाफाश के बाद अस्पताल और डॉक्टर पर सवाल खड़े रहे हैं लोगों के लिए डॉक्टर किसी भगवान से कम नहीं है। देश-भर में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब डॉक्टर पैसे के लिए ईमान बेच बैठते हैं।
Leave a comment