ढाबे से भाजपा कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने ले गई पुलिस, पुलिस अधिकारियों ने नहीं उठाया भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का फोन
आजमगढ़। कंधरापुर थाने की पुलिस मंगलवार की रात ढाबे से खाना लेने गए भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने पर बिठाए रखा। करीब पांच घंटे बाद पार्टी के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने उन्हें क्यों पकड़ा इसका जवाब किसी भी पुलिस अधिकारी के पास नहीं था। इसे लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पुलिस अधिकारियों को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जिसका उठा भी तो वह जवाब नहीं दे सका। इसे लेकर पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे भंवरनाथ स्थित एक ढाबे पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता अपने सहयोगियों के साथ ढाबे पर भोजन लेने गए थे। वहां अचानक सीओ सिटी गौरव शर्मा आए और सभी को लाकर कंधरापुर थाने में बंद कर दिया। इसकी सूचना भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा को मिली तो उन्होंने कंधरापुर के एसओ को फोन किया। एसओ ने कहा कि सीओ सिटी से बात करिए। जब उन्होंने सीओ सिटी से बात की तो उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करिए, किसी बेगुनाह को नहीं रोका जाएगा। कारण पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। उसके बाद से उन्होंने न तो उपाध्यक्ष का फोन उठाया और न ही जिलाध्यक्ष का। जब एसपी सिटी को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
जबकि एसपी के पीआरओ ने फोन उठाकर कहा कि हम देख रहे हैं। रात में एसओ ने निजी मुचलके पर कार्यकर्ताओं से दस्तखत कराकर छोड़ा। ऐसा क्या कारण था कि कार्यकर्ताओं को पांच घंटे तक थाने में बैठाया गया, जिसका कोई जवाब नहीं दे रहा है। इसे लेकर बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा।
Leave a comment