Crime News / आपराधिक ख़बरे

गिरफ्तारी हत्या के प्रयास के अभियुक्त गण व बरामदगी घटना में प्रयुक्त तमंचा : बिलरियागंज


बिलरियागंज/आजमगढ़ :  स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम पटवध सुधाकर में पोखरी के लिए चली गोली मे     1मार्च को अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय ग्राम- पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर लिखित सूचना दिये कि दिनांक 01मार्च को समय करीब 8.00 बजे प्रातः ग्राम सभा में पूर्व में खोदी गयी पोखरी का हम प्रार्थी निरीक्षण कर था। उसी वक्त हमारे ही ग्राम सभा के दिपांश राय पुत्र दिनेश राय, अर्पित राय, अंकित राय पुत्रगण अरविन्द राय आयुष राय पुत्र संजय राय, अरविन्द राय, प्रविण राय पुत्रगण केदार राय राजेश राय पुत्र रमाशंकर प्रशान्त राय पुत्र राजेश राय केदार राय पुत्र सीताराम राय एक राय होकर अन्य दर्जनो समर्थको के साथ लाठी, डन्डा, अवैध असलहा कट्टे से लैस होकर आचानक से हमला कर दिया और कट्टे से गोली अर्पित राय दिपांश राय अंकित राय चलाने लगे जिस से रवीन्द्र राय पुत्र रामपटल राय राजेन्द्र राय पुत्र सतिराम राय कु0 खुसी राय पुत्री प्रविण कुमार राय वैभव राय पुत्र बृजेश राय कालीन्दी देवी पत्नि रवीन्द्र राय जो गोली लगने से घायल हो गये प्रविण राय पुत्र विद्यासागर अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय इन लोगो के हमले से बूरी तरह से घायल हो गये हैं। उपरोक्त मुल्जीमानो ने जाते जाते गाली जान माल कि धमकी देते भाग गये के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 147/148/149/323/307/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
    जिसमें थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह तलाश वांछित अभियुक्त महा अभियान के मय फोर्स के दिनांक 01.03.2021 को समय 16.40 बजे पटबध हाइडिल के पास स्थित मन्दिर परिसर से अभियुक्त गण (1) अंकित राय पुत्र अरविन्द राय (2) अरविन्द राय पुत्र केदार राय, (3) प्रवीण राय पुत्र केदार राय, (4) केदार राय पुत्र स्व0 सीताराम राय साकि0 पटवध सुधाकर थाना बिलरियागंज, को गिरफ्तार करते हुए अभि0 अंकित राय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 32/2021 धारा 3/25/27 आयुद्य अधि0 बनाम अंकित राय पुत्र अरविन्द राय उपरोक्त पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त गण को वाया मा0 न्यायालय जिला जेल भेजे जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
(1) अंकित राय पुत्र अरविन्द राय
(2) अरविन्द राय पुत्र केदार राय,
(3) प्रवीण राय पुत्र केदार राय,
(4) केदार राय पुत्र स्व0 सीताराम राय साकि0 पटवध सुधाकर थाना बिलरियागंज,
बरामदगी-
(1) घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर
पंजीकृत अभियोग-
(1) मु0अ0सं0 31/2021 धारा 147/148/149/323/307/504/506 भादवि विरूद्ध सभी अभियुक्त गण
(2) मु0अ0सं0 32/2021 धारा 3/25/27 आयुद्य अधि0 विरूद्ध अंकित राय पुत्र अरविन्द राय उपरोक्त
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली गठित टीम
SO श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष
  उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-द्वितीय थाना बिलरियागंज
संगम कुमार, अरविन्द कुमार, सद्दाम हुसैन अंसारी,
विनय यादव, नन्दलाल पाल, व महिला कांस्टेबल गुड़िया यादव, शिवानी मिश्रा
तनू सिंह , पिंकी देवी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh